Saturday, July 14, 2012

इंतज़ार....

हर आह्ट पे तेरे आने का इंतज़ार रहता है..
हर वो हवा का झोंका जो मुझे छूकर जाता है,
उसमे तेरा एहसास होता है..
मेरी हर एक दुआ में तेरा नाम रहता है..
मेरी हर एक साँस में,
तेरे होने का मीठा सा इक एहसास होता है..
ऑंखें बंद करते ही तेरी यादों में खोते ही,
तेरा मेरे पास होने का एहसास होता है..
हर वोह लम्हा जो तेरे साथ गुज़ारा था,
उसे याद करके आज भी मन उदास होता है..
पथरा गई है ये उदास ऑंखें तेरे आने के इंतज़ार में,
देखते है मेरा ये इंतज़ार कब खत्म होता है..